राष्ट्रीय

कर्नाटक : वन्यजीव शिकारियों के गिरोह का भंडाफोड़, सीआईडी ने 3 को किया गिरफ्तार
13-Sep-2022 12:19 PM
कर्नाटक : वन्यजीव शिकारियों के गिरोह का भंडाफोड़, सीआईडी ने 3 को किया गिरफ्तार

 बेंगलुरु, 13 सितंबर | कर्नाटक पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल समेत वन्यजीव शिकारियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तुमकुरु जिले निवासी बयातप्पा गौड़ा, कदहल्ली से वैशाख और बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल चरण के रूप में हुई है।


सीआईडी फॉरेस्ट सेल विंग के मुताबिक, आरोपी खरगोश और जंगली सूअर के शिकार में शामिल थे।

हाल ही में, बयातप्पा और वैशाख ने एक तेंदुए को गोली मारी थी और आरोपी चरण के जरिए जानवर के नाखून, त्वचा और जबड़े बेचने का प्रयास किया था।

सीआईडी अधिकारियों ने धर्मगुरु बनकर आरोपियों से संपर्क किया और फिर उन्हें दबोच लिया। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा, लेकिन बाद में उसे ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों को तुमकुरु जिले के श्री रंगनाथ पहाड़ी के पास गिरफ्तार किया गया, जहां उन्होंने खरगोशों और जंगली सूअर के लिए जाल बिछाया था। वे इन जगंली जानवरों को बेचकर पैसा कमाते थे। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट