राष्ट्रीय
भारत में कोरोना के 5,221 नए मामले दर्ज, 15 मौतें
12-Sep-2022 12:59 PM

(Photo: Qamar Sibtain/IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 12 सितंबर | भारत में पिछले 24 घंटों में 5,221 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन यानी रविवार को सामने आए 5,076 से मामूली वृद्धि है। इसकी सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी। इसी अवधि के दौरान, कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई। जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,165 हो गया। वहीं 5,975 मरीज महामारी से ठीक भी हुए।
देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,39,25,239 हो गई है। जिसके कारण, रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.82 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.72 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,84,965 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 88.95 करोड़ से अधिक हो गई। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे