राष्ट्रीय

(File Photo: IANS)
श्रीनगर, 12 सितंबर | जम्मू-कश्मीर के वन्यजीव संरक्षण विभाग की एक टीम ने सोमवार को श्रीनगर शहर में 24 घंटे से अधिक की कड़ी मेहनत के बाद एक मादा भालू और उसके शावक को शांत किया। क्षेत्रीय वन्यजीव वार्डन राशिद नकाश के अनुसार, मादा भालू और उसके शावक को स्थानीय लोगों ने श्रीनगर की घनी आबादी वाले राजबाग, जवाहर नगर और लाल मंडी में घूमते देखा था।
टीम ने सोमवार को तड़के करीब दो बजे दोनों को को शांत कराया।
अधिकारियों ने कहा कि मादा भालू और उसके शावक को दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में बहाल किया जाएगा।
अधिकारियों ने इन इलाकों के निवासियों को भालू के खतरे को बेअसर होने तक घर के अंदर रहने के लिए सतर्क किया था।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के सभी शिक्षण संस्थान सोमवार से सामान्य रूप से काम करेंगे। (आईएएनएस)|