राष्ट्रीय
चक्रवाती तूफान ने केरल के चलक्कुडी में कई घर उजाड़े, पेड़ उखाड़े
12-Sep-2022 12:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिरुवनंतपुरम, 12 सितंबर | केरल के त्रिशूर जिले के चलक्कुडी में आए चक्रवाती तूफान के बाद कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ उखड़ गए। तूफान चलाक्कुडी नदी के दोनों किनारों पर आया और मुरिंगूर कस्बे में मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
पेड़ों के अलावा, बिजली के खंभे भी उखड़ गए, जिससे कई बिजली लाइनें नष्ट हो गईं।
त्रिशूर जिला कलेक्टर हरिता वी. कुमार और अन्य अधिकारी चालककुडी पहुंच गए हैं और नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।
पिछले दो महीनों में यह छठी बार है जब त्रिशूर जिला तूफान की चपेट में आया है। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे