राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 आंकी गई तीव्रता
08-Sep-2022 12:04 PM

(Photo: IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 8 सितम्बर | जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 7.52 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 आंकी गई।
भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में स्थित था और इसकी गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी।
कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
कश्मीर में पहले भी कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। भूकंप की दृष्टि से घाटी संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है।
8 अक्टूबर 2005 को 7.6 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 86,000 से अधिक लोग मारे गए थे। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे