राष्ट्रीय

कर्नाटक में पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला होटल रिसेप्शनिस्ट से की बदतमीजी, निलंबित
29-Aug-2022 11:51 AM
कर्नाटक में पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला होटल रिसेप्शनिस्ट से की बदतमीजी, निलंबित

बेंगलुरु, 29 अगस्त | कर्नाटक पुलिस के एक इंस्पेक्टर को बेंगलुरु में एक महिला होटल रिसेप्शनिस्ट के साथ बदतमीजी करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक गोपालकृष्ण गौड़ा केपी अग्रहारा थाने से जुड़े हैं। पुलिस के मुताबिक, इंस्पेक्टर हाल ही में जीवन भीम नगर के एक होटल में गया और किराए के लिए एक कमरा मांगा।


कोई कमरा खाली न होने की बात कहने पर शराब के नशे में धुत इंस्पेक्टर ने महिला रिसेप्शनिस्ट को गाली दी और शोर-शराबा किया। होटल स्टाफ ने इंस्पेक्टर को जबरन बाहर कर दिया।

बाद में होटल के मैनेजर ने डीसीपी-ईस्ट भीमाशंकर गुलेद से शिकायत की। मैनेजर ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल से लिए गए वीडियो उपलब्ध कराए।

जीवन भीमा नगर पुलिस ने मैनेजर की शिकायत दर्ज कर ली। डीसीपी गुलेद ने जांच की और इंस्पेक्टर को आरोपित करते हुए अपर आयुक्त सुब्रमण्यरेश्वर राव को रिपोर्ट भेजी।

रिपोर्ट मिलने पर अपर आयुक्त ने आरोपी निरीक्षक को निलंबित कर दिया।(आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट