राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता प्रियंका ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
28-Aug-2022 3:21 PM
कांग्रेस नेता प्रियंका ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| एशिया कप में रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं।


कराची में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने की अपनी स्मृति साझा करते हुए, प्रियंका ने एक वीडियो संदेश में टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं। प्रियंका गांधी ने कहा, "पूरे देश की ओर से, मेरे परिवार और मेरी तरफ से, शुभकामनाएं, जाओ, खेलो और जीतो।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए कई साल पहले कराची की अपनी यात्रा की मेरे पास एक विशेष स्मृति है। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकती जब भारत ने वह मैच जीता था। उस समय वहां मौजूद सभी नेताओं ने स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया था।"

उन्होंने आगे कहा, "भारत 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगा। पूरे देश की ओर से टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं।"

भारत रविवार को दुबई में एशिया कप के मार्की मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा।


अन्य पोस्ट