राष्ट्रीय

बीएसएफ ने जम्मू सीमा पर घुसपैठिए को पकड़ा
27-Aug-2022 12:07 PM
बीएसएफ ने जम्मू सीमा पर घुसपैठिए को पकड़ा

 जम्मू, 27 अगस्त | जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक घुसपैठिए को पकड़ा। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जवानों ने शनिवार सुबह जम्मू जिले में आईबी के अरनिया सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि देखी।


उन्होंने कहा, "सैनिकों द्वारा चेतावनी देने के बाद गोली चलाई और घुसपैठिए को पकड़ लिया गया। उसकी पहचान पाकिस्तान के सियालकोट निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद शबद के रूप में हुई है।"

बीएसएफ सूत्रों ने कहा, "घुसपैठिए के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।" (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट