राष्ट्रीय

डेटा प्राइवेसी पर ट्विटर, आईआरसीटीसी से संसद समिति करेगी पूछताछ
26-Aug-2022 4:27 PM
डेटा प्राइवेसी पर ट्विटर, आईआरसीटीसी से संसद समिति करेगी पूछताछ

(File Photo: IANS)


 नई दिल्ली, 26 अगस्त | कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय पैनल ने डेटा गोपनीयता को लेकर ट्विटर और आईआरसीटीसी को तलब किया है।


लोकसभा के अनुसार, पैनल नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता पर ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों के बयानों को सुनेगा।

समिति डिजिटल प्लेटफॉर्म, टेक्नोलॉजी और विषय नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता से संबंधित गिग इकॉनमी मुद्दों पर व्यक्तियों, स्टेकहॉल्डर्स और एक्सपर्ट्स से सवाल करेगा।

समिति ने नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के विषय पर आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों द्वारा एक ब्रीफिंग का भी आह्वान किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और रिपोर्ट्स का कहना है कि वह इस डेटा को मोनेटाइज करना चाहती है।

बैठक के एक दिन बाद पेगासस पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में कहा कि 29 मोबाइल फोन में इजरायली स्पाइवेयर पेगासस नहीं मिला है। इनमें से 5 मोबाइल फोन में मैलवेयर मिले है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह पेगासस स्पाइवेयर था।

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन ने पिछले महीने शीर्ष अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश की थी। पैनल ने कहा कि सरकार ने मैलवेयर के लिए फोन की जांच में पूरा सहयोग नहीं किया। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट