राष्ट्रीय

(Photo: Wasim Sarvar/IANS)
नोएडा, 26 अगस्त | दिल्ली से सटे नोएडा में ट्विन टॉवर्स को गिराने के बाद कितनी दूर तक, कितना ऊंचा और कितना घना धूल का गुबार वातावरण में फैलेगा, इसे मापने के लिए प्रदूषण विभाग ट्विन टावर के डेढ़ किलोमीटर रेडियस में अपनी प्रदूषण मापने की मशीनों को लगाएगा। अभी शुरूआती तौर पर प्रदूषण विभाग ट्विन टावर के आसपास उठने वाले धूल के गुबार और कितने किलोमीटर तक इसका रेडियस रहेगा यह अनुमान लगा पाने में सक्षम नहीं है। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक लगभग 2 किलोमीटर के रेडियस में इसका असर दिखाई देगा।
प्रदूषण से निपटने के इंतजाम पहले ही किए जा चुके हैं। उन्हें लेकर निर्देश जारी हो चुके हैं। प्राधिकरण भी इंतजाम कर रहा है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी में पहली बार इतनी ऊंची इमारत का ध्वस्तीकरण हो रहा है। धूल कहां तक जमेगी और प्रदूषण का असर आसपास के इलाकों में कब तक रहेगा, इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। सब कुछ 28 अगस्त से पहले और उसी के दिन मौसम पर निर्भर करेगा। यदि हवा का बहाव तेज होगा तो 2 किलोमीटर से अधिक दायरे को प्रदूषण चपेट में ले लेगा और बारिश हो गई तो सब कुछ नियंत्रित हो जाएगा। बारिश नहीं होती है और हवा तेज चलती है तो धूल से वातावरण तेजी से प्रदूषित हो जाएगा। (आईएएनएस)|