राष्ट्रीय

यूपी : बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने में 2 की मौत
20-Aug-2022 2:53 PM
यूपी : बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने में 2 की मौत

मथुरा, 20 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृदावंन स्थित बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर शुक्रवार रात आयोजित मंगला आरती के समय दम घुटने से दो श्रदालुआें की मौत हो गई, जबकि सात अन्य कई घायल हो गए हैं। मंगला आरती के दर्शन के लिए शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु पहुंच गए। मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना अधिक लोग होने के कारण भीड़ का दबाव बढ़ गया। इसी दौरान मंदिर के गेट नंबर एक और चार पर भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।


मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान मंदिर के गेट नंबर-4 पर एक श्रद्धालु बेहोश हो गया, जिससे भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई, क्योंकि उस श्रद्धालु बाहर निकल ही रहे थे कि गेट पर एक व्यक्ति के बेहोश होने की वजह से मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई। इससे परिसर में श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी, इससे दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई।

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार देर रात क्षमता से अधिक श्रद्धालु के एकत्र होने से हादसे में जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारीजन के प्रति अपनी संवेदना व्यकत करने के साथ ही सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश भी दिया है।

मुख्यमंत्री ने मथुरा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पर धर्म स्थलों में भीड़ को देखते हुए और कड़े इंतजाम किए जाए, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। (आईएएनएस)| 


अन्य पोस्ट