राष्ट्रीय
नाइजीरियाई के चर्च में मची भगदड़, 2 लोगों की मौत : पुलिस
20-Aug-2022 12:06 PM

(Xinhua/Emma Houston/IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लागोस, 20 अगस्त (आईएएनएस)| नाइजीरियाई पुलिस ने कहा है कि देश के आर्थिक केंद्र लागोस स्थित एक चर्च में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। लागोस के पुलिस प्रवक्ता बेंजामिन हुंडेयिन ने शुक्रवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राज्य के इकोटुन इलाके के चर्च में कार्यक्रम के दौरान गुरुवार सुबह भगदड़ में एक वयस्क और एक बच्चे की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि भगदड़ किस वजह से हुई, उन्होंने कहा कि पांच घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे