राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 20 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।"
20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी ने 1984 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे।
वर्ष 1991 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान श्रीलंकाई संगठन लिट्टे ने एक आत्मघाती हमला कर 21 मई, 1991 को राजीव गांधी की हत्या कर दी थी। (आईएएनएस)|