राष्ट्रीय

घोटाले में शामिल तृणमूल नेताओं को किया जा रहा प्रताड़ित: भाजपा
10-Aug-2022 4:37 PM
घोटाले में शामिल तृणमूल नेताओं को किया जा रहा प्रताड़ित: भाजपा

(photo:Twitter)


 नई दिल्ली, 10 अगस्त | भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी, जिनके पास से कैश बरामद हुए है, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी नहीं बख्शा जा रहा है।


एक वीडियो साझा करते हुए, भाजपा पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जिनके पास से भारी संख्या में नोटों के बंडल बरामद, उन टीएमसी नेताओं का पता लगाया जा रहा है और उन्हें पीटा जा रहा है। यही नहीं पश्चिम बंगाल की सीएम को भी नहीं बख्शा जा रहा है।

मालवीय ने कहा कि एसएससी घोटाले के प्रदर्शनकारी अब सड़कों पर मुख्यमंत्री बनर्जी के पोस्टरों पर चप्पल फेंक रहे हैं।

ईडी ने एसएससी घोटाले में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है और करोड़ों रुपये नकद, कई किलोग्राम सोना और कई संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए हैं।

पिछले महीने चटर्जी को राज्य कैबिनेट और पार्टी से हटा दिया गया था।

चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला तेज कर दिया है।

इससे पहले, भाजपा ने दावा किया था कि ममता बनर्जी द्वारा पार्थ चटर्जी को डंप किए जाने के बाद से घोटालों और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता चिंतित हैं। (आईएएनएस)| 


अन्य पोस्ट