राष्ट्रीय

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
22-Jul-2022 12:52 PM
हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, 22 जुलाई | राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जीएसटी दरों में बढ़ोतरी, महंगाई और 'अग्निपथ' योजना समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बाद शुक्रवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। दिन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के तुरंत बाद, उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित निर्दलीय सदस्य कपिल सिब्बल ने राज्यसभा की फिर से शपथ ली।


विपक्ष ने अन्य सभी कार्यो को निलंबित कर नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की। हंगामे में शामिल सदस्यों को शांत करने प्रयास विफल होने के बाद सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

नायडू ने सदस्यों से कहा कि उन्होंने लोगों और संसद का एक कीमती सप्ताह बर्बाद किया है और उन्हें यह भी याद दिलाया कि सदन के अंदर किसी भी तख्ती और सामान की अनुमति नहीं है।

सोमवार को मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से ही उच्च सदन में विपक्षी सदस्यों का विरोध हो रहा है।

विपक्षी बेंच जीएसटी दर वृद्धि, अग्निपथ योजना, एजेंसियों के दुरुपयोग और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट