राष्ट्रीय

कर्नाटक में 1,374 नए कोविड मामले मिले
17-Jul-2022 1:32 PM
कर्नाटक में 1,374 नए कोविड मामले मिले

बेंगलुरू, 17 जुलाई | कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,374 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोविड से दो लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड से कुल 777 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

अस्पताल और संबंधित आवासों में 7,296 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। अधिकांश कोविड संक्रमित व्यक्तियों का उनके आवासों पर इलाज किया जा रहा है।

सरकार ने 28,000 कोविड परीक्षण किए हैं। राज्य में कोविड की सकारात्मक दर 4.8 प्रतिशत हो गई है। 11 मार्च को राज्य में कोविड से तीन लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड से मरने वाले सभी व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक हैं।

बेंगलुरु अर्बन में 1,234 मामले सामने आए हैं। धारवाड़ (33) और मैसूर (22) ने बेंगलुरु के बाद सबसे अधिक कोविड मामले दर्ज किए। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट