राष्ट्रीय
महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल की दर में 5 रुपये, डीजल में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की
14-Jul-2022 4:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 14 जुलाई | महाराष्ट्र सरकार ने राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट में क्रमश: 5 रुपये प्रति लीटर और 3 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां गुरुवार को यह घोषणा की। शिंदे ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि इससे सरकारी खजाने पर 6,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, लेकिन इससे महंगाई कम होगी।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की दरों में कटौती का कदम नई सरकार की जन कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है और इसका सीधा फायदा जनता को होगा।
शिंदे ने कहा कि कुछ महीने पहले केंद्र द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद कुछ राज्य सरकारों ने भी इसी तरह की राहत दी थी, और अब यह महाराष्ट्र में भी दी गई है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे