राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ जारी, जैश का शीर्ष आतंकवादी फंसा (लीड-1)
11-Jul-2022 2:43 PM
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ जारी, जैश का शीर्ष आतंकवादी फंसा (लीड-1)

श्रीनगर, 11 जुलाई | दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकवादी फंस गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, "2018 से सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन कैसर कोका का कुख्यात आतंकवादी मुठभेड़ में फंसा हुआ है।"


इससे पहले, पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं। कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है।

अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट