राष्ट्रीय

कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली
18-Jun-2022 12:54 PM
कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली

श्रीनगर, 18 जून | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक 50 वर्षीय पुलिस सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि, "फारूक अहमद मीर का शव संबूरा गांव में उनके घर के पास धान के खेतों में मिला।"

ट्वीट में कहा गया है, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह कल (शुक्रवार) शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकला था, जहां उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।"

सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल से दो पिस्टल कारतूस भी मिले हैं।

पीड़ित के परिवार में उसके पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट