राष्ट्रीय
ईडी की तीन सदस्यीय टीम राहुल गांधी से कर रही पूछताछ
13-Jun-2022 1:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 13 जून | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में राहुल गांधी से पूछताछ शुरू कर दी है।
अधिकारी के मुताबिक, ईडी के तीन वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल कांग्रेस नेता से पूछताछ कर रहे हैं। इन वरिष्ठ अधिकारियों में दो सहायक निदेशक और एक उप निदेशक शामिल हैं।
इससे पहले, राहुल गांधी भारी पुलिस बल के बीच डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर पर्यावरण भवन स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, हालांकि उनके ईडी कार्यालय पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही वह चली गईं थी।
ईडी ने राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया था।
सोनिया गांधी 23 जून को ईडी के सामने पेश होंगी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे