राष्ट्रीय

तेलंगाना में मछली से लदा ट्रक पलटा, ग्रामीणों में लूट की मची होड़
07-Jun-2022 1:51 PM
तेलंगाना में मछली से लदा ट्रक पलटा, ग्रामीणों में लूट की मची होड़

हैदराबाद, 7 जून | तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में मंगलवार को मछली से लदा ट्रक पलट गया, जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों में मछली लूटने की होड़ सी मच गई। ट्रक जिले के बर्गमपहाड़ मंडल में आईटीसी चौराहे के पास पलटा। हादसे में चालक के गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाईवे के बीचों-बीच मछलियां बिखरी नजर आईं। जैसे ही दुर्घटना की खबर फैली, आसपास के गांवों के स्थानीय लोग वहां पहुंचे और कुछ ही मिनटों में ना केवल चारों ओर बिखरी मछलियां लूट ली, बल्कि वाहन में बचा हुआ माल भी साफ कर दिया।

बताया जा रहा है कि ट्रक में लगभग 4,000 मछलियां थीं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट