राष्ट्रीय

कानपुर, 5 जून । उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद शहर के बेकनगंज में हुई दो गुटों के बीच हुई हिंसा में अभी तक 22 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
कानपुर पुलिस ने ट्वीट करके
जानकारी दी है कि इस हिंसा में शामिल लोगों के ऊपर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी संपत्ति भी कुर्क होगी.
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के हवाले से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस मामले से जुड़ी अभी तक की कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है.
पुलिस आयुक्त ने कहा है कि इस मामले में संलिप्त किसी भी शख़्स को छोड़ा नहीं जाएगा और कार्रवाई इस स्तर पर की जाएगी कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो.
उन्होंने मामले में अभी तक की अपडेट देते हुए बताया कि इस हिंसा के मास्टरमाइंड समेत चार अन्य अभियुक्तों को लखनऊ से पकड़ लिया गया है. इस हिंसा में अभी तक तीन मुक़दमे लिखे गए हैं और 22 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.
इस तीन मुकदमों में 36 नामजद लोग हैं और 450 अज्ञात. अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और पूरे इलाक़े में पुलिस का सख़्त पहरा है.
विजय सिंह मीणा ने बताया कि सावधानी बरतते हुए पीएसी की 12 कंपनी, इलाक़े में पेट्रोलिंग कर रही हैं.
वहीं एसपी अकमल ख़ान ने कहा है कि अभी तक की स्थिति सामान्य है और सभी चीज़ें नियंत्रण में हैं लेकिन फिर भी सतर्कता की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है. (bbc.com/hindi)