राष्ट्रीय

बम की अफवाह से बेंगलुरु हवाईअड्डे पर मची हड़कंप
20-May-2022 12:19 PM
बम की अफवाह से बेंगलुरु हवाईअड्डे पर मची हड़कंप

बेंगलुरू, 20 मई। बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को तड़के बम रखे होने की अफवाह के बाद हड़कंप मच गई।

पुलिस ने बताया कि हवाईअड्डे के पुलिस नियंत्रण कक्ष को तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर बम रखे होने के बारे में एक फोन आया, जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षा कर्मी हरकत में आए।

अधिकारियों ने बताया कि करीब साढ़े तीन घंटे के तलाश एवं खोज अभियान के बाद कुछ भी नहीं मिला और फोन कॉल अफवाह साबित हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम अब भी सूचना पर काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि यह एक झूठी कॉल थी।’’

पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। (भाषा)


अन्य पोस्ट