राष्ट्रीय

भारत में पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है और अब तक मिले रुझानों से साफ है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुमत के साथ वापसी कर रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी जबर्दस्त जीत की ओर बढ़ रही है.
अब तक मिले रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजपी को 270 सीटें मिलती दिख रही है. यह पिछली बार के मुकाबले कम से कम 50 सीटें कम है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया है और वह 120 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में बीएसपपी, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों की हालत काफी खराब दिख रही है. कांग्रेस 1 तो बीएसपी महज 2 सीटों पर आगे चल रही है.
हालांकि ये सिर्फ रुझान हैं और इनकी स्थिति आने वाले समय में बदल सकती है. बढ़ती बेरोजगारी और कोरोना की महामारी के दौर में खराब प्रबंधन के साथ ही किसानों की नाराजगी की वजह से उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के कयास लगाए गए थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने मुफ्त अनाज और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में किए प्रयासों को ज्यादा महत्व दिया है.
समाजवादी पार्टी ने इस बार खूब जोर लगाया था और माना जा रहा था कि कांटे की टक्कर रहेगी या फिर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के रूप में वापसी कर सकते हैं. हालांकि अब तक के रुझानों से यह उम्मीद धराशायी हो गई है. समाजवादी पार्टी की स्थिति पिछली बार की तुलना में काफी बेहतर हुई है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा बीजेपी के पक्ष में जाता दिख रहा है. बीते तीन दशकों में यह पहली बार हुआ है जब कोई सत्ताधारी दल उत्तर प्रदेश में पांच साल पूरे करने के बाद सत्ता में वापसी करेगा.
पंजाब में आप का परचम
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बड़ा उलटफेर किया है और विरोधियों का एक तरह से सफाया हो गया है. 117 सीटों वाले पंजाब विधान सभा में पार्टी 90 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी फिलहाल केवल 17 सीटों पर आगे है और पिछली बार की तुलना में उसे 60 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
अकाली दल सात जबकि बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है. दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी जबर्दस्त जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव सर्वेक्षणों और एक्जिट पोल के नतीजों में पार्टी की जीत के आसार बताए गए थे लेकिन अब तक के रुझान से साफ लग रहा है कि पार्टी ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है. पार्टी ने यहां सांसद रहे भगवंत मान को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस छोड़ कर गए अमरिंदर सिंह की पार्टी कोई कमाल नहीं कर सकी है और खुद अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं. पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर फिलहाल पीछे चल रहे हैं.
उत्तराखंड में बीजेपी
उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी सत्ताधारी बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौटने की ओर बढ़ रही है. अब तक मिले रुझानों के मुताबिक उत्तराखंड की 70 में 47 सीटों पर वह आगे चल रही है. पिछली बार की तुलना में 10 सीटों का उसे नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 सीटों के आंकड़े से वह काफी आगे है. विपक्षी दल कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है और उसे 9 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. राज्य में एक सीट पर बीएसपी आगे चल रही है.
गोवा और मणिपुर
गोवा में बीजेपी की सरकार है और 40 सदस्यों वाले विधानसभा की 19 सीटों पर फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस के उम्मीदवार 12 सीटों पर आगे हैं जबकि तृणमूल कांग्रेस 3 और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसा लग रहा है कि जोड़ तोड़ के दम पर यहां बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने लायक बहुमत का जुगाड़ कर लेगी.
मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में बीजेपी 28 सीटों पर आगे है. उसे पिछली बार के मुकाबले 7 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. यहां कांग्रेस और एनपीपी 9-9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही जेडीयू भी चार सीटों पर मजबूत स्थिति में है.
एनआर/एसएम(डीपीए, एएफपी)