राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ शुरू
25-Feb-2022 1:55 PM
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ शुरू

श्रीनगर, 25 फरवरी | दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। पुलिस ने कहा, "शोपियां के अमशीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।"

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट