राष्ट्रीय

रूसी आक्रमण के बाद दुनिया भर में खाद्य कीमतों को लेकर चिंताएं बढ़ीं
25-Feb-2022 1:53 PM
रूसी आक्रमण के बाद दुनिया भर में खाद्य कीमतों को लेकर चिंताएं बढ़ीं

नई दिल्ली, 25 फरवरी | अमेरिकी कृषि सचिव टॉम विल्सैक ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले का अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कृषि उद्योग और खाद्य कीमतों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसका अनुमान लगाना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी। ये जानकारी सीएनएन की रिपोर्ट से सामने आई है। उन्होंने गुरुवार को कहा, "मुझे लगता है कि अभी परिस्थितियों के बारे में अनुमान लगाना थोड़ी जल्दबाजी होगी।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं एक यूरोपीय देश में एक आयुक्त या एक (कृषि) सचिव होता, तो शायद मुझे इस बारे में बहुत अलग भावना होती।"

मुझे लगता है कि हम अमेरिका में भाग्यशाली हैं। हमारे पास जबरदस्त उत्पादन क्षमता है।

उनकी टिप्पणी तब आई है जब इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का दुनिया भर में कृषि उत्पादों के लिए क्या मतलब हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि रूस गेहूं का दुनिया का शीर्ष निर्यातक है और यूक्रेन भी गेहूं और मक्का दोनों का एक महत्वपूर्ण निर्यातक है।

सीएनएन ने बताया कि विल्सैक ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न कृषि उत्पादों पर संभावित प्रभाव को महसूस करने में कुछ समय लगेगा।

उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि कोई भी कंपनी चाहे वह उर्वरक हो या कोई अन्य आपूर्ति जो इससे प्रभावित हो सकती है, इस परिस्थिति और स्थिति का अनुचित लाभ उठाएगी।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट