राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी चेरनोबिल परमाणु संयंत्र की सुरक्षा को लेकर चिंतित
25-Feb-2022 1:52 PM
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी चेरनोबिल परमाणु संयंत्र की सुरक्षा को लेकर चिंतित

नई दिल्ली, 25 फरवरी | अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि वह यूक्रेन के परमाणु संयंत्र चेरनोबिल पर रूसी सैनिकों के कब्जे के बाद स्थिति पर गंभीरता से नजर रख रहा है और इस मामले में अधिक संयम बरते जाने की आवश्यकता है। डेली मेल ने यह जानकारी दी है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायहेलो पोडोलाक ने कहा "इस दिशा में रू स के मूर्खतापूर्ण हमले के बाद यह कहना असंभव है कि चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र सुरक्षित है।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी सेना ने एक 'जबर्दस्त' लड़ाई के बाद चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर नियंत्रण कर लिया है। हालांकि इसकी परमाणु भंडारण सुविधाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन विकिरण रिसाव की आशंका से यूरोप में एक प्रकार से भय का माहौल व्याप्त हो सकता है।

वीडियो में रूसी टैंक और बख्तरबंद वाहनों का पता चला है जो राजधानी कीव से सिर्फ 60 मील उत्तर में नष्ट हुए रिएक्टर के सामने खड़े हैं।

डेली मेल ने बताया रूसी गोलाबारी से एक रेडियोधर्मी अपशिष्ट भंडार को नुकसान हुआ है और इससे विकिरण के स्तर में वृद्धि की सूचना मिली थी । हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नवीनतम घटनाक्रम के बाद रूस के खिलाफ और प्रतिबंधों की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनका रूसी राष्ट्रपति से बातचीत करने का कोई इरादा नहीं है। गौरतलब है कि पुतिन पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह सोवियत साम्राज्य के पुनर्निर्माण की कोशिश में हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट