राष्ट्रीय

सिकंदराबाद में चार्जिग के दौरान टीएसआरटीसी की बस में लगी आग
22-Feb-2022 5:57 PM
सिकंदराबाद में चार्जिग के दौरान टीएसआरटीसी की बस में लगी आग

 हैदराबाद, 22 फरवरी | तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक इलेक्ट्रिक बस में मंगलवार को सिकंदराबाद में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। टीएसआरटीसी के जुबली बस स्टेशन पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि इस दौरान बस चार्ज हो रही थी।

 


टीएसआरटीसी के अधिकारी एक और बस को हटाने के लिए हरकत में आए, जो चार्ज पर थी। एक अधिकारी ने कहा कि इससे एक और आपदा टल गई।

कर्मचारियों ने आगे की क्षति को रोकने के लिए बिजली की आपूर्ति को चाजिर्ंग प्वाइंट पर भी बंद कर दिया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट