राष्ट्रीय

यूपी चुनाव: यूपी कांग्रेस ने आरोप लगाने पर पार्टी नेता को किया निष्कासित
11-Feb-2022 11:53 AM
यूपी चुनाव: यूपी कांग्रेस ने आरोप लगाने पर पार्टी नेता को किया निष्कासित

प्रयागराज, 11 फरवरी | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र तिवारी को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

तिवारी पर मौजूदा विधानसभा चुनावों में टिकट मुहैया कराने के लिए पैसे मांगने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का भी आरोप लगाया गया था।

वह प्रयागराज जिले की करछना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट भी मांग रहे थे और उन्होंने और उनके समर्थकों ने कुछ दिन पहले जीरो रोड स्थित पार्टी की जिला समिति के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा कि तिवारी राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे।

प्रयागराज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की सिफारिश पर यूपीसीसी ने तिवारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

हसीब ने कहा कि 7 फरवरी को पार्टी आलाकमान द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद, तिवारी करछना विधानसभा सीट से उम्मीदवारी मांग रहे थे और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट की पेशकश के लिए पैसे मांगने का आरोप भी लगाया था।

हसीब ने यह भी दावा किया कि तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ जीरो रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में तोड़फोड़ की और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के चित्रों को भी नुकसान पहुंचाया। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट