राष्ट्रीय

महामारी में थेरिपी के समान है अमित टंडन का शो 'गुडनाइट इंडिया'
28-Jan-2022 1:34 PM
महामारी में थेरिपी के समान है अमित टंडन का शो 'गुडनाइट इंडिया'

मुंबई, 28 जनवरी | स्टैंड अप कॉमेडियन अमित टंडन ने कहा कि महामारी हमारे देश में बहुत लंबे समय से दुख का मूल कारण रही है और इसे बदलने और कुछ खुशियां फैलाने का समय आ गया है। अमित ने कहा कि मुझे लगता है कि शो 'गुडनाइट इंडिया' सही समय पर आया है। यह निश्चित रूप से सभी दर्शकों के लिए अपने परिवार के साथ आराम करने और जोर से हंसने के लिए एकदम सही है। इसके साथ हमारा केवल एक प्रयास, उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का है, जिन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

'गुडनाइट इंडिया' कॉमेडी से प्रभावित हुए बिना आपको और आपके परिवार को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट