राष्ट्रीय

जयपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
18-Jan-2022 12:59 PM
जयपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जयपुर, 18 जनवरी | राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अनैतिक कामों के लिए लड़की को सौंपने से इनकार करने पर आरोपी ने महिला को पिकअप ट्रॉली से कुचल दिया था।

जालौर के एसपी हर्ष अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और घटना के छह घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

घटना 15 जनवरी की रात उस वक्त हुई जब दोनों आरोपी करोला फाटा निवासी बुजुर्ग महिला राजी देवी के घर पहुंचे और लड़की के बारे में पूछा।

मना करने पर उन्होंने अपनी पिकअप ट्राली को उलट दिया जिससे महिला का पैर कुचल गया और उसका सिर गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन उसे अस्पताल ले गए, जबकि पीड़िता के पोते मुकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत अस्पताल पहुंची।

गंभीर हालत को देखते हुए वृद्धा को एम्स जोधपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि बाद में मामले को हत्या में बदल दिया गया।

जल्द ही मौके पर फोरेंसिक मोबाइल टीम द्वारा भौतिक और तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए।

जालौर के एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिकअप ट्रॉली को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर चीतलवाना थाना क्षेत्र के दावल स्थित उनके घर पर छापेमारी कर छह घंटे के भीतर उन्हें पकड़ लिया। रविवार दोपहर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दोनों आरोपियों, दिनेश विश्नोई और सुखराम विश्नोई से पूछताछ की गई और अपराध कबूल करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट