राष्ट्रीय

दिल्ली के गाजीपुर में मिला संदिग्ध बैग, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
14-Jan-2022 2:48 PM
दिल्ली के गाजीपुर में मिला संदिग्ध बैग, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

नई दिल्ली, 14 जनवरी | दिल्ली के गाजीपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध बैग मिला जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सुबह करीब 10.20 बजे गाजीपुर फूल बाजार में एक संदिग्ध बैग के बारे में एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है।

इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट