राष्ट्रीय
पुडुचेरी के स्पीकर को दिल का पड़ा दौरा, अस्पताल में भर्ती
31-Aug-2021 3:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पुडुचेरी, 31 अगस्त | पुडुचेरी विधानसभा अध्यक्ष एम्बलम आर. सेल्वम को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना उस समय हुआ जब वह विधान सभा जा रहे थे। उन्हें सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईसीजी रिपोर्ट में पाया गया कि उनके हृदय की तरंगों में थोड़ा अंतर था।
विधानसभा अध्यक्ष को अब पुडुचेरी के सरकारी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि ने मीडियाकर्मियों को बताया कि स्पीकर की देखभाल कार्डियोलॉजिस्ट कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे