राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में चल रही मुठभेड़ में सेना अधिकारी शहीद, आतंकवादी ढेर
19-Aug-2021 7:13 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में चल रही मुठभेड़ में सेना अधिकारी शहीद, आतंकवादी ढेर

जम्मू, 19 अगस्त | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गया जबकि एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।"

इससे पहले प्रवक्ता ने कहा, "आज राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ को गोली लग गई।"

"जेसीओ को तुरंत पास के चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।"

प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में अभियान जारी है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट