राष्ट्रीय

किडनैप हुई जैन साध्वी सीकर से बरामद, सभी आरोपी गिरफ्तार; पूछताछ जारी
12-Aug-2021 5:33 PM
किडनैप हुई जैन साध्वी सीकर से बरामद, सभी आरोपी गिरफ्तार; पूछताछ जारी

-ललित सिंह

जोधपुर. जोधपुर से बुधवार को जैन साध्वी के किडनैप की घटना के बाद पुलिस ने सीकर स्थित फतेहपुर से उसे बरामद कर लिया था. जोधपुर पुलिस जैन साध्वी और आरोपियों को लेकर गुरुवार को जोधपुर पहुंची. जोधपुर शहर के महामंदिर थाने में किडनैप करने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल जोधपुर शहर में कल दोपहर महामंदिर प्रथम पोल के पास से 21 साल की जैन साध्वी का अपहरण हो गया था. पंजाब नंबर की एक कार में सवार दो युवक और एक महिला जैन साध्वी का अपहरण कर फरार हो गए. इस बीच जैन स्थानक के सदस्यों ने महामंदिर थाना पुलिस को जैन साध्वी के किडनैप की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी. इस बीच अभय कमांड में लगे कैमरों की मदद से कार के नंबर व फरार होने वाली लोकेशन का पता चला. बीकानेर रेंज की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रख दिया.

फतेहपुर में पुलिस ने जैन साध्वी को बरामद कर जोधपुर पुलिस को सौंप दिया. जोधपुर महामंदिर थाना टीम सुबह जैन साध्वी व तीनों किडनैपर्स को लेकर जोधपुर पहुंची. पुलिस अब पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार तीनों किडनैपर्स से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने बताया कि जैन साध्वी से भी पूछताछ चल रही है.
किडनैपर से भी पूछताछ कर वजह का पता लगाया जा रहा है.

13 साल की उम्र में बनी थी साध्वी 
दरअसल किडनैप हुई साध्वी मूलतः मुंबई की रहने वाली हैं. बचपन में उनके माता पिता का निधन हो चुका था. महज 13 साल की उम्र में दीक्षा लेकर जैन साध्वी बन गई.


अन्य पोस्ट