राष्ट्रीय

गोवा की जेल में रेप के आरोपी के कपड़े उतारे गए, जांच का आदेश
11-Aug-2021 9:07 PM
गोवा की जेल में रेप के आरोपी के कपड़े उतारे गए, जांच का आदेश

पणजी, 11 अगस्त | उत्तरी गोवा के अगुआडा सेंट्रल जेल में बलात्कार के तीन आरोपियों को नग्न अवस्था में बैठने के लिए मजबूर करने वाले एक वीडियो के सामने आने के एक दिन बाद, जेल अधिकारियों ने बुधवार को घटना की जांच का निर्देश दिया है। गोवा के कारा महानिरीक्षक वेनांसियो फुर्टाडो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय जेल अधीक्षक को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।


फुर्टाडो ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने जेल अधीक्षक से 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। अगर अन्य कैदी शामिल पाए जाते हैं, तो हम जेल नियमों के अनुसार कार्रवाई करेंगे।"

घटना को निंदनीय बताते हुए फुर्टाडो ने कहा, "एक संदेश जाने की जरूरत है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह कहते हुए कि जांच यह भी जांच करेगी कि जेल परिसर में इस तरह की 'रैगिंग' की रस्में आम हैं या नहीं।"

तीनों आरोपियों को पिछले महीने दक्षिण गोवा के कोलवा बीच पर तीन लोगों के साथ कथित बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

वीडियो में, तीन नग्न कैदियों को सिट-अप करते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य कैदियों को पृष्ठभूमि में जयकार करते हुए सुना जा सकता है।

कथित बलात्कार की घटना के सिलसिले में कुल चार लोगों, आसिफ हटेली, 21, राजेश माने, 33, गजानंद चिंचंकर, 31 और नितिन यब्बल, 19 को गिरफ्तार किया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट