राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़ जारी
06-Aug-2021 2:58 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़ जारी

जम्मू, 6 अगस्त | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में हुई।

"सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने थानामंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के बाद एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।"

सूत्रों ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।"

इलाके से मिली खबरों में कहा गया है कि फायरिंग जारी है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट