राष्ट्रीय

पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट में सरकार की कोई भूमिका नहीं: संसदीय कार्य मंत्री
20-Jul-2021 2:57 PM
पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट में सरकार की कोई भूमिका नहीं: संसदीय कार्य मंत्री

नई दिल्ली, 20 जुलाई | केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट में सरकार की किसी भूमिका से इनकार किया है। कथित जासूसी प्रकरण में मानसून सत्र के लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद सदन स्थगित होने पर जोशी ने कहा कि आईटी मंत्री पहले ही इस मसले पर बयान दे चुके हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है। आईटी मंत्री ने इस पर पहले ही बयान दिया है।


बता दें कि लोकसभा और राज्य सभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी पेगासस स्पाईवेयर से जासूसी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे और राज्य सभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट