राष्ट्रीय

फार्महाउस में चल रही थी हेरोइन की फैक्‍ट्री, लिया गया था विदेशी मरीजों के लिए किराये पर
06-Jul-2021 12:34 PM
फार्महाउस में चल रही थी हेरोइन की फैक्‍ट्री, लिया गया था विदेशी मरीजों के लिए किराये पर

नई दिल्ली,  6 जुलाई : दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में फार्महाउस में रविवार को पंजाब पुलिस की छापेमारी में मिलावटी हेरोइन बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था. यह फार्महाउस अफगानिस्तान से इलाज के लिए दिल्ली आने वाले मरीजों के लिए किराए पर लिया गया था. दिल्ली पुलिस ने फार्महाउस के मालिक प्रवेश कुमार उर्फ ​​बॉबी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि इसने स्थानीय पुलिस को विदेशियों को किरायेदार के रूप में रखने की जानकारी नहीं दी और उनका वेरिफिकेशन भी नहीं कराया. प्रवेश कुमार के खिलाफ नेब सराय पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188  के तहत मामला दर्ज किया गया था, अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. 
 


अन्य पोस्ट