राष्ट्रीय

यूपी में रोका गया बाल विवाह
04-Jul-2021 5:43 PM
यूपी में रोका गया बाल विवाह

शामली (यूपी), 4 जुलाई | उत्तर प्रदेश के कल्याण विभाग की चाइल्ड हेल्पलाइन की एक टीम ने शामली जिले में एक बाल विवाह को होने से पहले रोक दिया। समारोह की सूचना मिलने पर टीम शनिवार को बलहेड़ी गांव पहुंची।

हेल्पलाइन प्रभारी पूनम शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान लड़का और लड़की दोनों नाबालिग पाए गए।

उन्होंने कहा कि मामला पुलिस को सौंप दिया गया है।

शादी का फंक्शन होने पर टीम गांव पहुंच गई।

1 जुलाई को मिर्जापुर में 12 साल की लड़की की 40 साल के युवक से शादी रोकी गई थी।

10 बारातियों के साथ 'दूल्हे' को गिरफ्तार किया गया है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट