राष्ट्रीय
सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार मामले में ईडी के 2 अधिकारियों को गिरफ्तार किया
02-Jul-2021 8:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 2 जुलाई | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गुजरात से वित्तीय जांच एजेंसी-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ईडी के दो अधिकारियों को अहमदाबाद से तय 75 लाख रुपये की पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अधिकारियों की पहचान पी.के. सिंह (उप निदेशक) और भुवनेश कुमार (सहायक निदेशक) के रूप में हुई है।
आरोप है कि बैंक धोखाधड़ी के एक मामले को निपटाने के लिए उन्होंने शिकायतकर्ता से 75 लाख रुपये की मांग की थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे