राष्ट्रीय

राष्ट्रीय स्पर्धा में आरकेसी के उदय अव्वल
02-Jul-2021 2:01 PM
राष्ट्रीय स्पर्धा में आरकेसी के उदय अव्वल

रायपुर, 2 जुलाई। गत दिवस 25 जून को नई दिल्ली स्थित इंटेब इन्फोटेक प्रा. लिमेटेड द्वारा राष्ट्रीय स्तर की विद्यालयीन ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिया आयोजित की गई। राजकुमार कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए कक्षा बारहवीं के छात्र उदय अग्रवाल ने सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इस प्रतियोगिता को 25 जून को 12 बजे अपराह्न फेसबुक पर भी लाइव दिखाया गया। उदय की इस उपलब्धि पर पाठशाला प्राचार्य ने बधाई प्रेषित की।


अन्य पोस्ट