राष्ट्रीय

बिहार: जदयू विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, नीतीश ने जताया शोक
01-Jul-2021 10:46 AM
बिहार: जदयू विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, नीतीश ने जताया शोक

पटना, 1 जुलाई | बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के विधायक शशिभूषण हजारी का गुरुवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक प्रकट किया है। जनता दल (युनाइटेड) के नेता शशिभूषण हजारी काफी समय से हेपेटाइटिस बी बीमारी से ग्रसित थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

हजारी के निधन की खबर बिहार पहुंचते ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हजारी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, "हजारी एक कु''ल राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे। वे गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे। उन्होंने अपने व्यक्तिžव के जरिए आदर और सम्मान प्राप्त किया। उनके निधन से मर्माहत हूं।उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

हजारी पहली बार वर्ष 2010 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद वे जदयू से वे दो बार विधायक बने।

पिछले साल शशिभूषण ने जदयू के टिकट पर फिर जीत दर्ज की और तीसरी बार विधायक बने। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट