राष्ट्रीय

यूपी : पानी के छींटे पड़ने पर युवक की चाकू मारकर हत्या
29-Jun-2021 11:20 AM
यूपी : पानी के छींटे पड़ने पर युवक की चाकू मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर (यूपी), 29 जून | यहां एक 23 वर्षीय युवक की सिर्फ इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने गलती से पास में खड़े युवकों के एक समूह पर पानी की छींटे मार दी थी। घटना यहां सोमवार को जोहरा गांव में हुई।

खबरों के मुताबिक, विनय मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक हैंडपंप से पानी पी रहा था, तभी युवकों के एक समूह पर पानी के छींटे पड़ गए, इस घटना से क्रोधित युवकों ने गुस्से में आकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरार पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस बीच, गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट