राष्ट्रीय

पत्नी, बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के जुर्म में यूपी का व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
28-Jun-2021 10:27 AM
पत्नी, बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के जुर्म में यूपी का व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

फतेहपुर, 28 जून | उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पुरमई गांव के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और बच्चों पर कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फतेहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी विजय सोनकर को रविवार को उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा था कि उस्रो पति और उनके बच्चों को मुस्लिम बनने के लिए मजबूर कर रहा है।

पूछताछ के दौरान ट्रक चालक सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसके कई मुस्लिम दोस्त थे और उनके प्रभाव में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था और चाहता था कि उसकी पत्नी और बच्चे भी उसी धर्म को अपनाएं।

सोनकर ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला।

उसके खिलाफ कानून के आवश्यक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट