राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी की कोरोना से मौत
14-Jun-2021 2:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 14 जून | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक जेल में बंद एक आरोपी की सोमवार को कोविड से ठीक होने के बाद सामने आई स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मौत हो गई है। 37 वर्षीय यह शख्स दुष्कर्म की घटना में आरोपी था। कुपवाड़ा जिले के जेल अधिकारियों ने कहा, "कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव आने के बाद उसे क्वॉरंटाइन में रखा गया था। हाल ही में की गई जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कल उसे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।"
मृतक की पहचान सोपोर निवासी लतीफ अहमद मीर के रूप में हुई है। उसे पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने कहा, "वह 5 फरवरी, 2021 से कुपवाड़ा जिला जेल में न्यायिक हिरासत में था।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे