राष्ट्रीय

देवास में महिला फूड इंस्पेक्टर के आरोप के बाद एसडीएम को हटाया गया
05-Jun-2021 8:12 AM
देवास में महिला फूड इंस्पेक्टर के आरोप के बाद एसडीएम को हटाया गया

देवास, 4 जून| मध्य प्रदेश के देवास जिले में महिला फूड इंस्पेक्टर द्वारा अश्लील संदेश भेजे जाने के आरोप लगाए जाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी को हटा दिया गया है। मामला देवास जिले के खातेंगांव का है, जहां की फूड इंपेक्टर प्रियंका अग्रवाल ने एसडीएम संतोष तिवारी पर अश्लील संदेश भेजने और रात में घर आने की बात कही। इस पर फूड इंस्पेक्टर ने एसडीएम की शिकायत जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला से की। साथ ही खुले तौर मीडिया के सामने आकर एसडीएम पर आरोप लगाए।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने एसडीएम तिवारी को हटा दिया है और उनके स्थान पर त्रिलोचन सिंह को नया एसडीएम बनाया गया है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।

दूसरी तरफ एसडीएम तिवारी ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। गेहूं उपार्जन के काम में गड़बड़ी पाई गई है इसलिए यह साजिश रची गई है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट