राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नगर पार्षद की गोली मारकर हत्या की
03-Jun-2021 8:48 AM
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नगर पार्षद की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर, 2 जून| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार देर शाम आतंकवादियों ने एक नगर पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि तीन अज्ञात आतंकवादियों ने त्राल नगर निगम के पार्षद राकेश पंडिता पर उस समय गोलीबारी की जब वह त्राल पाइन में अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। पंडिता ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके दोस्त की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने कहा कि पंडिता श्रीनगर में एक सुरक्षित आवास में रह रहे थे और उन्हें दो व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) प्रदान किए गए थे।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट