राष्ट्रीय

कोरोना अपडेट: देश में फिर बढ़े मामले, 24 घंटों में 132,788 नए केसों की पहचान
02-Jun-2021 1:16 PM
कोरोना अपडेट: देश में फिर बढ़े मामले, 24 घंटों में 132,788 नए केसों की पहचान

1 जून को भारत में कोविड-19 के 1,27,510 नए मामलों की पहचान हुई थी

- ललित मौर्य
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 132,788 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 26,513 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 14,123 और केरल में 19,760 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 3,207 लोगों के मरने की सूचना सामने आई है| 

पिछले 24 घंटों में किस राज्य में सामने आए कितने नए मामले


Chart: ललित मौर्य Source: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 02 जून 2021, सुबह 8:00 बजे Get the data Created with Datawrapper

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 02 जून 2021, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 57,61,015 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 54,31,319 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहाँ अब तक 26,18,735 मामले सामने आ चुके हैं।

कहां कब सामने आये कितने मामले

तीसरे नंबर पर केरल है, जहां अब तक 25,46,339 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 21,23,029, आंध्रप्रदेश 17,04,388, उत्तरप्रदेश में 16,92,709, दिल्ली में 14,26,863, पश्चिम बंगाल में 13,85,801, छत्तीसगढ़ में 973,349, राजस्थान में 940,960 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 810,730 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 771,860 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

किस राज्य में कितने मामले हैं सक्रिय 

मध्यप्रदेश में 781,108, ओडिशा में 773,732, हरियाणा में 757,868, बिहार में 707,935, तेलंगाना में 580,844, पंजाब में 569,756, इसके बाद असम 415,898 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 261,79,085 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

भारत में प्रति दस लाख पर किये गए हैं 249,057 टेस्ट

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 249,057 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 21.8 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। 

कितने लोग अब तक हो चुके हैं स्वस्थ 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 02 जून 2021, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 283,07,832 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 335,102 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 261,79,085 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 02 जून 2021, सुबह 8:00 बजे 

(downtoearth.org.in)


अन्य पोस्ट