राष्ट्रीय
कोविड वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए 69 फीसदी से अधिक लोग तैयार : सर्वे
30-May-2021 8:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 30 मई | आईएएनएस-सीवोटर कोविड ट्रैकर के अनुसार, 69 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कहा कि अगर उन्हें मौका दिया गया, तो वे एक वैक्सीन ट्रायल में जरूर भाग लेंगे। 1 जनवरी से 27 मई के बीच कुल 56,685 प्रतिभागियों पर किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि 48.9 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह देश में आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीन ट्रायल में भाग ले सकते हैं, जबकि अन्य 20.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके भाग लेने की संभावना नहीं है।
इस बीच 2.6 प्रतिशत ने कहा कि उनके भाग लेने की संभावना कुछ कम है, जबकि अन्य 23.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वैक्सीन ट्रायल में भाग लेने की उनकी इच्छा नहीं है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


